Monday, 23 December 2019

प्रकृती के बंदे

प्रकृती के बंदे...

हम तो है इस प्रकृती के बंदे
नाज है हमे हरवक्त खुदपर
राह मे मिले कांटे या फूल
चलना है हमे हमारे वसुलोपरं.

सोचना नही किसीका भी बुरा
चलना है सदा भलाई की राहपर
ना कर दुश्मनी कभी किसीसे
रखना है हर रिश्ता सँभालकर.

किसीकी भी मुस्कराहट को
मान लेते है अपना सारा जहाँ
मुश्किलोंमे हो कभी कोई तो
पहुँचना है कुछ क्षणों मै वहाँ.

पंचतत्व से बना है शरीर बंदे
पंचतत्व मे ही विलीन होगा
नेकी को मान खुदा अपना
सारे जहाँ मे तेरा नाम होगा.

संदीप राक्षे ✍🏻
भोसरी पुणे २६

No comments:

Post a Comment

पेडगावचा धर्मवीर गड

शौर्य स्मृती व शिल्पाकृतींचा अविष्कार असलेला पेडगावचा "धर्मवीर गड" संदीप राक्षे✍🏻 प्रवासवर्णनकार असे मी! अपरिचित वास्तूंच्या वाटा...